Shardul Thakur spends 50 runs in his 4 over against Sunrisers Hyderabad. Shardul Thakur was badly beaten up by carlos braithwate. Carlos hit 20 runs in last over of the inning. Shardul Thakur holds second most expensive bowler in a over. Kusal Parera hit thakur 27 runs in Nidahas Trohpy. <br /> <br />सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शार्दुल ठाकुर बहुत ही महंगे साबित हुए. उन्होने अपने चार ओवर के स्पेल में कुल 50 रन खर्च कर दिए. इस तरह देखा जाए तो शार्दुल ठाकुर ने ही अर्धशतक ठोंक दिया, भले ही हैदराबाद के बल्लेबाज ने न बनाया हो. कार्लोस ब्रेथवेट ने आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर को अकेले 20 रन ठोंक दिए. इसी साल निदाहस ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने एक ओवर में 27 रन दे दिए थे. ठाकुर की कुसल परेरा ने जमकर पिटाई की थी.
